Thursday , December 19 2024

Petrol Diesel Rate Hike: रायपुर में पेट्रोल 105 रुपये पार, पेट्रोल-डीजल के बीच का अंतर 1.24 रुपये

Petrol Diesel Rate Hike: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है। इसका असर यह है कि रायपुर में पेट्रोल की कीमत 105.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत भी 104.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस प्रकार दोनों के बीच दाम में अंतर 1.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल के बीच का अंतर और कम होने से बाजार में भी इसका असर देखने को मिलेगा। बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम के संबंध में बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत बने हुए है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से मालभाड़े में बढ़ोतरी हो गई है और इसका असर एफएमसीजी वस्तुओं के साथ ही ट्रैवल्स किराये पर भी देखने को मिल रहा है। ट्रैवल्स गाड़ियों के किराये में बढ़ोतरी हुई है। इस साल मई माह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि एक अगस्त से 20 सितंबर तक कीमतों में थोड़ा लगाम लग गया था,लेकिन अब फिर से इनकी कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी होने लगी है।

कम हुई डीजल गाड़ियों की बिक्री

इन दिनों आटोमोबाइल मार्केट में प्रभाव देखने को मिला है। डीजल गाड़ियों की मांग काफी कम हो गई है और आटोमोबाइल कंपनियां भी डीजल गाड़ियों की तुलना में पेट्रोल गाड़ियों पर ही फोकस कर रही है। साथ ही ज्यादा माइलेज व नई टेक्नालाजी पर ध्यान दे रही है।