सीवान के बड़हरिया थाना इलाके के सीवान-बड़हरिया हाईवे कुडवा गांव के समीप शनिवार की सुबह पूजा करने जा रही महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, बोलेरो को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृत महिला की पहचान कुडवा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है।
परिजनों का कहना है कि रीना शनिवार सुबह पूजा करने जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे।