नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा टू-लेन बाईपास पर शनिवार की सुबह पिकअप और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप खलासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार राय के पुत्र मानस कुमार (19) के रूप में की गई। वहीं, इस घटना में पिकअप ड्राइवर जख्मी हो गया। जख्मी ड्राइवर ने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। जबकि स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना रहुई पुलिस को दी।
बिहार शरीफ बाजार समिति जा रही थी पिकअप
मौके पर पहुंच रहुई पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि समस्तीपुर के दलसिंहसराय से सब्जी लोड कर पिकअप वैन बिहार शरीफ के बाजार समिति आ रही थी। तभी रहुई थाना के बिहटा सरमेरा टूलेन बायपास पर ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया। रहुई थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है। जख्मी ड्राइवर का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।