Thursday , December 19 2024

कुत्ते ने खोला हत्या का राज: खेत में दफनाया मिला 10 दिनों से लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुत्ते को शव की गंध न मिली होती और उसने मिट्टी खोदकर शव को बाहर न निकाला होता तो गोरखपुर में 10 दिनों से लापता मनोहर की हत्या का राज भी न खुलता। हत्या करने वालों ने तो उसे दिवाली की रात मार कर जमीन में दफना दिया था। रविवार को कुत्तों ने शव को मिट्टी से बाहर निकाल लिया जिससे हत्या की कहानी सामने आ गई। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है।

 
गुलरिहा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा रघुनाथपुर के टोला भगतपुरवा के पास रविवार को एक खेत में दफनाया गया शव मिला। शव का कुछ हिस्सा कुत्तों ने खोदकर निकाल दिया था। युवक की पहचान ग्रामसभा रघुनाथपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मनोहर उरांव के रूप में हुई है। झारखंड निवासी मनोहर 10 दिनों से लापता था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, झारखंड निवासी मनोहर मौसेरे भाई ओमप्रकाश के साथ रघुनाथपुर के एक ईंट भट्ठे पर 27 अक्तूबर को काम करने आया था। चार नवंबर की शाम दूसरे ईंट-भट्ठे के कर्मचारी राजेश और कार्तिक उर्फ रोहित मनोहर के भट्ठे पर काम कर रहे एक मजदूर को बकाया रुपये न देने पर अपने साथ ले जाने लगे। मनोहर ने इसका विरोध किया तो उन लोगों से मारपीट हो गई। भट्ठे के मैनेजर ने मामला शांत कराया। रात में मनोहर किसी दूसरे भट्ठे पर घूमने गया था। तभी से वह लापता था। इसकी सूचना भट्ठा मालिक ओमशरण ने मेठ ओमप्रकाश को दी। ओमप्रकाश उसी दिन से मनोहर को खोज रहा था।

रविवार को सरहरी चौकी क्षेत्र के रघुनाथपुर टोला भगतपुरवा के पूरब सुदामा के खेत में दफनाए गए शव को कुत्तों ने खोदकर बाहर निकाल दिया। सूचना पर पहुंचे ओमप्रकाश ने शव की पहचान मनोहर के रूप में की। एसएसपी विपिन टाडा, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय, गुलरिहा इंस्पेक्टर चंद्रहास मिश्रा आदि मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 
पूर्व प्रधान से पुलिस ने ली मामले की जानकारी
गुलरिहा पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक पूर्व प्रधान ओमशरण यादव से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। इसके अलावा मोबाइल नंबर लेकर काल कॉल डिटेल के जरिए गुत्थी सुलझाने में जुटी है।