आगरा में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से शाम तक पूरे दिन बादल छाए रहे। शाम चार बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। चंद मिनटों की बूंदाबांदी और दिनभर बादलों के छाए रहने के कारण शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक सुबह धुंध छाए रहने के आसार हैं।
शुक्रवार को शहर में हाईवे से लेकर आउटर की कॉलोनियों में दृश्यता कम रही। रेलवे ट्रैक पर 200 मीटर तक दृश्यता रही, जबकि जयपुर हाईवे, एक्सप्रेसवे पर 150 मीटर तक दृश्यता रही। अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात में पारा सामान्य से 3 डिग्री ऊपर रहा, जबकि दिन में यह सामान्य से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में सुबह धुंध छाई रह सकती है। न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं।