Thursday , December 19 2024

दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक में दवा लेने गई दलित बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी डॉक्टर

रोहिणी जिले के कंझावला इलाके में मोहल्ला क्लीनिक के भीतर एक डॉक्टर द्वारा दलित बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 12 वर्षीय बच्ची बुधवार शाम दवाई लेने क्लीनिक गई थी। बृहस्पतिवार को परिजनों को इसका पता चला तो लोग इकट्ठा होकर मोहल्ला क्लीनिक पहुंचे। वहां जमकर हंगामा हुआ।

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी डॉक्टर दक्षित दहिया को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की काउंसलिंग कराई गई है।

जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई है। पॉक्सो और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

पुलिस के मुताबिक मासूम परिवार के साथ कंझावला के कराला स्थित शिव विहार इलाके में रहती है। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। इसके पिता अखबार वितरक हैं। बुधवार को बच्ची की तबीयत खराब थी। मां ने अकेले ही पास के मोहल्ला क्लीनिक में दवा लेने भेज दिया। वहां तैनात आरोपी डॉक्टर ने मासूम को अकेला पाकर उसके साथ गलत काम किया।  

वारदात के बाद आरोपी ने किसी को कुछ भी न बताने के लिए कहा। बृहस्पतिवार सुबह मासूम ने सारी बात अपनी मां को बताई। परिवार को बात पता चलने के बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक का घेराव कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। बच्ची की काउंसलिंग कराने के बाद कंझावला थाने में पॉक्सो और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
 
बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाला सिरफिरा गिरफ्तार
डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने वाले सिरफिरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक आठ बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। अभी वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। आरोपी ने डिफेंस कॉलोनी में 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी के मोबाइल से 70 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार सिरफिरे की पहचान जनरल मार्केट, पहाड़गंज निवासी यश कुमार (27) के रूप में हुई है। आरोपी शादीशुदा है और उसकी खुद की पांच वर्ष की बच्ची है। यश इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। काम के दौरान ही वह मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोपी ने 22 नवंबर को डिफेंस कॉलोनी इलाके में पांचवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी।

पेडोफीलिया बीमारी से पीड़ित है मनोचिकित्सक व जानकारों को कहना है कि अगर कोई आरोपी बच्चियों के साथ बार-बार इस तरह की वारदात करता है तो वह पेडोफिलिया नामक बीमारी से पीड़ित होता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति किशोरी व बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता हैं।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह जब भी छोटी बच्चियों को देखता था, तो उसके मन में बच्चियों को लेकर गलत भावना आने लगती थी।

new ad