खुदरा बाजार में शतक लगा रहा टमाटर का भाव थोक बाजार में 30 रुपये प्रतिकिलो तक खिसक गया है। आवक में तेजी के कारण राजधानी की मंडियों में दाम धड़ाम हुए हैं।
हालांकि, हिमाचल प्रदेश से आने वाले देशी टमाटर की कीमतों में कमी नहीं है और मंडियों में 50 रुपये प्रतिकिलो तक बेचा गया। आढ़ती कयास लगा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दाम और कम हो जाएंगे, जिससे खास के साथ आम लोग भी खा सकेंगे।
फिलहाल खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत लगभग 70 रुपये प्रतिकिलो है, लेकिन थोक मंडियों में कीमतें आधी हो गई हैं। पिछले दिनों 50-60 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर बृहस्पतिवार को 30 रुपये तक बिका। गाजीपुर मंडी के प्रधान सुरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि आवक ज्यादा होने से टमाटर का भाव मंदा हुआ है। आने वाले दिनों में यह और गिरेगा और आम लोगों की पहुंच में होगा। आवक बढ़ने के साथ जमाखोरों ने भी अपना हाथ बढ़ती कीमत को देखते हुए खींच लिया है।
मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में पहुंचीं गाड़ियां
मध्य प्रदेश से आए टमाटर के कारण अचानक दाम कम हुए हैं। आढ़तियों का कहना है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से टमाटर आ रहा था। बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में टमाटर की गाड़ी पहुंच गईं। आजादपुर मंडी के आढ़ती राजीव कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी, लेकिन मध्य प्रदेश में टमाटर की पैदावार अधिक हुई है। हिमाचल से आने वाला देशी टमाटर अभी सस्ता नहीं हुआ है।
आजादपुर में आवक
कुल गाड़ी 22 से 25 पहुंची।
एक गाड़ी में 650 कैरेट होता है।
प्रति कैरेट में 25-26 किलोग्राम टमाटर होता है।