बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के 35 जिलों की 875 पंचायतों में आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लंबी देखी जा रही हैं। मतदान के दौरान नालंदा जिले में गोलीबारी की खबर है। जिले के हिलसा पंचायत में बूथ के बाहर हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गाय है। इससे पहले रविवार की देर रात पूर्वी चंपारण के हरसिद्ध में मतदाताओं को धमकाने और प्रभावित करने का मामला भी सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हसुआहां मानिकपुर पंचायत में मुखिया राजेन्द्र पांडेय के भाई ने सरेया गांव में ददन प्रसाद के घर में देर रात घुसकर मारपीट कर बंधक बना लिया।
इधर निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। मतदान के लिए बनाए गए 7,754 बूथों में से 554 नक्सल प्रभावित हैं। इस कारण नौवें चरण में सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है।
पंचायत चुनाव को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। ठंड जैसी सभी बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगातार लंबी होती जा रहीं हैं। हर उम्र के मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं। पूर्वी चंपारण के अरेराज प्रखंड की चटिया चिंतामनपुर पंचायत के बूथ संख्या 21 पर 105 साल की बुजुर्ग महिला भी वोट देने आईं।
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर और कल्याणपुर ब्लॉकों में मतदान जारी है। वारिसनगर और कल्याणपुर में कुल 5293 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता के हाथों में है। इसके पहले 129 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।