Thursday , December 19 2024

मुजफ्फरपुर में बैंक में दिनदहाड़े लूट:PNB में घुसे, भागने के दौरान की 6 राउंड फायरिंग; ग्रामीणों ने पथराव कर 2 को दबोचा

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर स्थित PNB ब्रांच में की है। लुटेरों ने लाखों रुपये लूट लिए हैं। राशि अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। बैंक कर्मचारी मिलान कर रहे हैं।

लूट के बाद बदमाशों ने भागने के दौरान 6 राउंड फायरिंग भी की। इससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। बैंक फायरिंग के दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया। इससे दो लुटेरे बाइक से गिर पड़े। वहीं अन्य फरार हो गए।

पकड़ा गया लुटेरा।

ग्रामीणों ने दोनों की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इस बीच सरैया थानेदार सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। दोनों लुटेरों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

new ad