Thursday , December 19 2024

जबलपुर में किशोरों को स्कूलों में वैक्सीन लगाना शुरू, बुजुर्गों को लग रही बूस्‍टर डोज

जबलपुर: जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान आज से शुरू हो गया है। इसके लिए जबलपुर में 70 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के बताया कि लगभग एक लाख 18 हजार बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 1 लाख 02 हजार 781 किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वहीं आज से ही जिले में स्वास्थ्य कर्मचारी से लेकर फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकाशन डोज लगना शुरू हो गई है। कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (बूस्‍टर डोज) के लिए फ्रंट लाईन वर्कर्स में गृह विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी के साथ स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के हेल्थ केयर वर्कर्स पात्र होंगे।

इन्हें लगेगी बूस्‍टर डोज: कोरोना वैक्सीन की बूस्‍टर डोज उन्हें ही लगाई जाएगी जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसमें वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद 39 सप्ताह या नौ माह की अवधि पूर्ण हो गई हो। ऐसे लोगों को कोविन पोर्टल से प्रिकॉशन डोज के लिए पूर्व में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा। जिन्हें एसएमएस मिलेंगे वे ही प्रिकॉशन डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे अथवा सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑनस्पॉट पंजीयन कराकर वैक्सीन लगवा सकेंगे।

इतनी है इनकी संख्या: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले में 28 हजार 928 हेल्थ वर्कर्स, 28 हजार 973 फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं 2 लाख 49 हजार 723 गंभीर बीमारियों से पीडित बुजुर्ग व्यक्ति प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हैं। इनमें से लगभग 30 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ लाइन वर्कर्स एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज के लिए एसएमएस भेजे गये हैं, जो 12 अप्रैल 2021 के पहले वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके अथवा उन्हें दूसरी डोज लगवाये 9 माह की अवधि पूरी हो चुकी है।

बालाघाट में सीनियर सिटीजन में बूस्टर डोज लगवाने दिखा उत्साह: कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वैक्सीनेशन को गति प्रदान की जा रही है। हर उम्र वर्ग के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। 18-44 व 45- 60 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाने के बाद किशोरों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के उन सभी लोगों को जिनने दोनों डोज लगवा लिए हैं। उन्हें नौ माह की अवधि पूरी होने पर बूस्टर डोज दिया जा रहा है।

बूस्टर डोज वोलेंटियर बेस टॉर्चर बेस नहीं: जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उप्लव की मानें तो वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगा रहा है। जिन लोगों दोनों डोज लगे नौ माह से अधिक समय हो गया है। उन 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। 10 जनवरी से जिले में इसकी शुरुआत हुई है। पहले ही दिन इसके लिए जिले में 250 केंद्र बनाए गए हैं। इसका कोई लक्ष्य नहीं मिला है। वॉलेंटियर बेस पर लगना है, टॉर्चर बेस पर नहीं।

new