Monday , November 25 2024

ठगों ने शिक्षिका के गहने उतरवाए

शहर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज के निकट सोमवार को दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे बाइक से पुलिस की वर्दी में आए दो लोगों ने रिटायर शिक्षिका को चुनाव आयोग का भय दिखाकर दो लाख से अधिक के गहने उतरवा लिए। गहने बैग में रखने का नाटक करके दोनों गहने लेकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।download (2)
 शहर के मठिया टोला मुहल्ला निवासी डॉ. कृष्णा पांडेय  शहर के डीएवी इंटर कालेज से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। उनका रेलवे स्टेशन पर एक बुक स्टॉल है। वे दोपहर में रोजाना की भांति सोमवार को भी रिक्शे से रेलवे स्टेशन जा रही थीं। जब रोडवेज के उत्तर में डीसीएस के पीजी कालेज के सामने पहुंची तो पीछे से पुलिस की वर्दी में बाइक से आए दो लोगों ने रिक्शे को रुकवाया और कहा कि हम उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चेंकिग कर रहे हैं।
आप अपना बैग चेक करवा लीजिए। बैग की तलाशी लेने के बाद दोनों ने पहने गए गहनों की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि कोई इतने अधिक सोने के गहने पहनकर या लेकर नहीं चल सकता। आप इन्हें उतार कर बैग में रख लीजिए। शिक्षिका ने उनके कहने पर दोनों हाथों में पड़ी 50 ग्राम सोने की चूडियां, पुखराज और मोती की दो अंगूठियां उतार दीं।
शिक्षिका के अनुसार इन गहनों की कीमत दो लाख रुपयों से अधिक है। उन लोगों ने उनके सामने गहनों को उनके पर्स में रखने का नाटक किया और चेन बंदकर बैग उन्हें सौंप दिया। जब शिक्षिका ने रेलवे स्टेशन पर अपने बुक स्टॉल पहुंचकर गहने पहनने के लिए बैग खोला तो उसमें गहने नहीं थे। वे समझ गईं कि उनसे ठगी हो गई है।
शिक्षिका तुरंत कोतवाली पहुंची और घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत सीओ पंकज सिंह का   कहना है कि इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।