गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित एक होलसेल बैट्री दुकान मालिक को 5 बदमाशों ने चाकू मार घायल कर दिया। जिसके बाद घायल हालत में दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज चल रही है।
दरअसल घटना के सन्दर्भ में घायल दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव निवासी शशिकांत सिंह ने बताया कि वह अपने दुकान पर बैठा था। तभी एक युवक मेरा पास आया और मुझसे 200 रुपये मांगने लगा।उसने कहा कि वह कैश के बदले गूगल पे कर देगा। ऐसे में उसकी मजबूरी को देखकर मैंने 200 रुपए दे दिए। लेकिन उसने पैसे गूगल पे नहीं किया।
वहीं जब मैं पैसे मांगने लगा तो वह मुझ से बहस करने लगा। लेकिन किसी तरह मामला शांत करवाया गया। इसके बाद आरोपी युवक ने 5 युवकों को लेकर उसके दुकान पर पहुंच गया। जहां दोनों के बीच विवाद पुनः उत्पन्न हो गई। इस दौरान आरोपी ने दुकानदार को चाकू मार जख़्मी कर दिया। मौके से फ़रार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा जख़्मी अवस्था मे दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज चल रही है।