झारखंड में महिला तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पलामू जिले से 19 साल की एक युवती को अगवा कर मध्यप्रदेश में तस्करी के लिए ले जाने का सामने आया है। कथित रूप से अगवा कर तस्करी के लिए लाई गई युवती को मध्यप्रदेश के छतरपुर से छुड़ाया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि अपहरण के पांच महीने बाद पलामू पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम ने महिला को मध्यप्रदेश से छुड़ाया और उसे वापस मेदिनीनगर लाया। उन्होंने कहा कि नौकरी का झांसा देकर उसके एक पड़ोसी ने उसे बहला-फुसलाकर मध्यप्रदेश भेज दिया था।
अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी उन बदमाशों के साथ संपर्क में था जिनके मानव तस्करों से संबंध हैं। अपनी बेटी की कोई खबर न मिलने पर युवती की मां ने पुलिस से संपर्क किया था और अगस्त 2021 में शिकायत दर्ज कराई थी।
राय ने कहा, “मुख्य आरोपी महिला को पहले छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज ले गया और फिर मध्यप्रदेश निवासी को 70 हजार रुपये में बेच दिया।” उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से छतरपुर जिले के टिकपुर गांव में छापेमारी की और लड़की को छुड़ा लिया। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले, इसी महीने पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने झारखंड से मानव तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाई गई साबर जनजाति की दो महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया था और इस सिलिसले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।