Thursday , December 19 2024

भाभी ने उठाया खौफनाक कदम: चारपाई पर लेटे देवर का चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट, पीड़ित की मां ने सुनाई पूरी कहानी

कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बदन निवादा गांव में शुक्रवार सुबह घरेलू विवाद में महिला ने अपने देवर का नाजुक अंग चाकू से काट दिया। बीच-बचाव में महिला का भी हाथ कट गया। परिजन दोनों को सीएचसी ले गए, जहां से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस को दी गई तहरीर में सास ने कहा है कि शुक्रवार सुबह उसका छोटा बेटा धूप में चारपाई पर लेटा था। तभी बहू उसे भला-बुरा कहते हुए पहुंची और चाकू से उसके नाजुक अंग पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव में चाकू बहू के हाथ में भी लग गया। दोनों को लहूलुहान हालत में सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया गया। वहां से पहले बेटे, फिर बहू को हैलट रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, बहू ने देवर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंसपेक्टर धनेश प्रसाद ने बताया कि घरेलू विवाद की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

new ad