Tuesday , January 7 2025

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में मौसम ने ली फिर करवट, आज छाए रहेंगे बादल हल्की बारिश की संभावना

राजधानी में मंगलवार से दो दिन के लिए मौसम करवट ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने के साथ रात तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 26.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 36 से 97 फ़ीसदी तक रहा। सुबह हल्का कोहरा दर्ज किया गया वहीं, दिन भर धूप खिली रही।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिनभर बादल छाए रहेंगे। रात तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

new