रायपुर:स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले एआइसीटीई आइडिया लैब का उद्घाटन किया। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी कालेज, देश का पहला कालेज है जहां मंगलवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) आइडिया लैब प्रारंभ हुआ है। इस लैब की स्थापना से छात्रों को रिसर्च और इनोवेशन के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
रायपुर शंकराचार्य कालेज में बनेगा लैब
उल्लेखनीय है कि एआइसीटीई ने रायपुर स्थित शंकराचार्य कालेज को आइडिया लैब स्थापित करने के लिए चुना
है। पूरे देश से कई इंजीनियरिंग कालेजों ने आवेदन किया था, जिसमें 49 कालेजों को सलेक्ट किया गया। इनमें से एक रायपुर का शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज भी है। मंत्री डा. टेकाम ने कहा कि ये उपलब्धि इस कालेज के लिए नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। छात्र इसका सही तरीके से उपयोग कर अपना भविष्य उज्वल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के बुनियादी सिद्धांतों को समझाने और प्रयोग करके व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से आईडिया लैब की स्थापना की गई है।
कल्पना और सोच को मूर्त देने में महत्वपूर्ण
तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की कल्पना और सोच को मूर्त रूप देने में इस आइडिया लैब की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस लैब का उपयोग छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आम लोग भी कर सकेंगे। मंत्री डा. टेकाम ने कहा कि नया उद्यम प्रारंभ करने वाले युवा इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे। किसी भी छात्र के पास कोई तकनीकी आइडिया हो तो वे इस लैब में आकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं और अपने आइडिया को पेटेंट करा सकते हैं। उनके द्वारा डिजाइन किए गए प्रोडक्ट यहां विकसित हो सकेंगे। यह स्व-रोजगार के क्षेत्र में बड़ा कदम होगा। इस मौके महाविद्यालय के चेयरमेन आइ.पी. मिश्रा, सचिव निशांत त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।