इंदौर की विजय नगर पुलिस ने नकली सर्वर के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। कंपनी इंटरनेशनल व्यापार के जरिए पैसे डबल करने का लालच देकर अब तक प्रदेश के करीब 300 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुकी है। कंपनी का मास्टर माइंड दुबई में बैठकर सर्वर ऑपरेट कर रहा था। उसके अकाउंट से 1 साल में 20 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन होने का खुलासा हुआ है।
मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने प्रीमियम बिल्डिंग में प्लेटिनम ग्लोबल व बीएनबी नाम की कंपनी पर कार्रवाई की है। कंपनी द्वारा लोगों को विदेशी मुद्रा में निवेश कर पैसे डबल करने का लालच दिया जाता था। जिसके लिए कंपनी ने फर्जी सॉफ्टवेयर बनाया था। कंपनी जल्द ही क्रिप्टो करेंसी की तर्ज पर क्वीन कॉइन लॉन्च करने वाली थी। जांच में पुलिस को कंपनी के 4 बैंक अकाउंट भी मिले हैं। वहीं, मौके से अनिल पिता सुदर्शन निवासी महालक्ष्मी नगर व उसके साथी हरदीप पिता जीएस सलुने को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम अब जल्द ही सर्वर ऑपरेट करने वाले को पकड़ने के लिए रवाना होने वाली है।
टीआई तहजीब काजी के अनुसार राऊ के एक व्यापारी दिवेश वरनदानी की शिकायत पर पुलिस ने अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग में चल रही कंपनी में दबिश दी। पुलिस ने यहां से अनिल, हरदीप सलूने को पकड़ा। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उनकी कंपनी सोशल मीडिया पर एड,कॉलिंग और चेन सिस्टम के माध्यम से लोगों को फॉरेन ट्रेडिंग में निवेश कराकर फायदा देती थी। कंपनी लोगों से डॉलर में निवेश कराती थी और बिटक्वॉइन, क्रिप्टो और अन्य नेटवर्क से मुनाफा कराती थी। इसके जरिए व्यापारियों को भी झांसे में लिया जाता था। व्यापारी दिवेश ने दस लाख रुपये निवेश किया था।
दुबई से ऑपरेट हो रहा था सर्वर
कंपनी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नकली सर्वर पर लाखों का फायदा होते दिखाया जाता था, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता था। पीड़ित व्यापारी को 10 लाख का इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर 10 हजार डॉलर का फायदा होना दिखाया गया था, लेकिन जब उसने खाते से पैसे निकाले तो खाता शून्य हो गया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस के पास बड़ी संख्या में ठगी के शिकार हुए लोग पहुंचे रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।