गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के सराय गुलरिहा में रविवार सुबह पुरानी रंजिश में बदमाशों ने गिरजेश (20) पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के राधे निषाद का बेटा गिरजेश रविवार सुबह गांव स्थित एक घर से दूसरे घर पैदल जा रहा था। रास्ते में पहले से मौजूद नाथू, दिवाकर, मीना देवी और दिवाकर के जीजा ने पुरानी रंजिश को लेकर फावड़े से हमला कर दिया।
गिरजेश के सिर पर गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन, परिजन उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं।