गोरखपुर जिले में विधानसभा चुनाव में मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला है। जनता ने सरकार की योजनाओं को सराहा है, इस कारण राशन से शासन का रास्ता साफ हो पाया है। वहीं, सीएम योगी के बुलडोजर ने जातीय समीकरण ध्वस्त कर दिए।
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार गोरखपुर आए सीएम योगी को उपहार में हर जगह बुलडोजर मिल रहा है। गोरखपुर शहर के प्रमुख कारोबारी और गीता वस्त्र के निदेशक शंभू शाह व संजय शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चांदी का बुलडोजर भेंट किया है। विधानसभा चुनाव में बुलडोजर की खूब चर्चा रही। योगी आदित्यनाथ को बाबा बुलडोजर के नाम से पुकारा जा रहा था।
चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहर के प्रमुख लोगों ने मुलाकात की है। इसी क्रम में शंभू शाह और संजय शाह ने परिजनों के साथ गोरखनाथ मंदिर जाकर मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में मिली जीत की बधाई दी। साथ ही चांदी का बुलडोजर भेंट किया। शंभू शाह ने बताया कि चांदी का बुलडोजर प्रदान करने के दौरान मुख्यमंत्री प्रसन्न थे। बाबा बुलडोजर की पूरी दुनिया में धूम है। सीएम योगी अपराधियों पर इसी बुलडोजर से लगाम लगा रहे हैं।
बता दें कि यूपी में भाजपा की सत्ता दोबारा आने पर बाजारों में बुलडोजर के रुप में खिलौनों की मांग बढ़ गई है। लोग सीएम योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से बुला रहे हैं।