![](http://loknirmantimes.com/wp-content/uploads/2022/04/download-2022-04-06T142848.257.jpg)
दुनिया को लुभाने वाले लकड़ी के खिलौनों से लेकर बनारसी साड़ियों सहित बनारस की पहचान बन चुके हर उत्पाद को एक छत के नीचे मुहैया कराने की तैयारी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) इसके लिए रिंग रोड पर एडवेंचर सिटी विकसित करने की तैयारी में है। यहां प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल बनाने के साथ ही पर्यटकों को लुभाने के लिए एडवेंचर गेम भी होगा।
इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए वीडीए रिंग रोड और बाबतपुर रोड पर जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे करा रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मानसून से पहले किसानों से वार्ता का क्रम शुरू हो जाएगा। बनारस में तेजी से बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब वीडीए ऐसी जगह विकसित करने की योजना में है, जहां लोकल उत्पादों की खरीदारी के लिए पर्यटक आसानी से पहुंच सके और एक ही जगह उन्हें पूरा बनारस दिखाई दे।
मॉल में वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर राइडिंग और इंडोर गेम्स भी
दशाश्वमेध प्लाजा का निर्माण पूरा होने के बाद वीडीए एक मॉल बनाने की तैयारी में है, जहां बनारसी साड़ी, खिलौने, हथकरघा, हस्तशिल्प के साथ ही प्रसिद्ध खानपान की चीजें मिलेंगी। इसके साथ ही पर्यटकों को आर्टिफिशियल वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर राइडिंग (झूला) सहित अन्य लुभाने वाले इंडोर गेम की सुविधा मिलेगी।
इस परियोजना को शहर के बाहर विकसित करने के लिए रिंग रोड या बाबतपुर रोड पर जमीन चिन्हित की जा रही है। यहां बता दें कि इस परियोजना को वीडीए नो प्रॉफिट-नो लॉस के आधार पर धरातल पर उतार सकता है।
किसानों से सहमति के आधार पर होगा अधिग्रहण
वीडीए की ओर से कराए जा रहे सर्वे में रिंग रोड और बाबतपुर रोड पर जमीन चिन्हित की गई है। मगर, वीडीए अपने पुराने अनुभवों की वजह से पहले किसानों से सहमति लेगा और इसके बाद ही अधिग्रहण के लिए आगे बढ़ेगा। चिन्हित जमीन के किसानों से वीडीए अधिकारी बैठक करेंगे और अधिग्रहण से पहले उनसे बाकायदा एग्रीमेंट करेंगे।
पर्यटकों को होगी सहूलियत
दरअसल, बनारस के प्रसिद्ध उत्पाद अलग-अलग इलाके में मिलने की वजह से कम समय (एक-दो दिन) की यात्रा पर आने वाले पर्यटक खरीदारी नहीं कर पाते। काशी विश्वनाथ के भव्य स्वरूप निर्माण के बाद आम दिनों में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बनारस आ रहे हैं और विशेष अवसरों पर यह संख्या पांच से 10 लाख तक पहुंच रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस माल के जरिए बनारसी उत्पादों को ले जा सकेंगे।
वीडीए की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने कहा कि रिंग रोड या बाबतपुर रोड पर जमीन अधिग्रहीत कर एक मॉल बनाने की योजना है, इसमें बनारस के सभी उत्पादों को जगह दी जाएगी। ताकि पर्यटकों को बनारस के उत्पाद बिना किसी मशक्कत के एक ही जगह सभी सामान मिल जाए।
![](http://loknirmantimes.com/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-07-at-11.10.51-AM-3.jpeg)