Sunday , January 5 2025

लखनऊ: दो ट्रांसमिशन उपकेंद्र फेल होने से 33 केवी के 25 उपकेंद्र ठप, 5 लाख लोग अंधेरे में

राजधानी में रविवार को ट्रांसमिशन के दो उपकेंद्र फेल हो गए, जिसके कारण पच्चीस 33 केवी उपकेंद्र ठप हो गए, जिससे पांच लाख आबादी की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इससे ट्रांसमिशन और वितरण इकाई के अभियंताओं में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले 132 केवी मलेसेमऊ दोपहर 12:45 पर फेल हुआ। इससे गोमती नगर विस्तार कॉलोनी के सेक्टर 1 ,सेक्टर 4, सेक्टर 5 और गोमती नगर कॉलोनी के मंत्री आवास विभूति खंड, विश्वास खंड, विराज खंड, ग्वारी कन्वर्ट, कमाता, लौलाई और लोहिया हॉस्पिटल उप केंद्र की बिजली बंद हो गई। अभियंताओं ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन में ट्रिपिंग के कारण यह बिजली फेल हुई थी जो करीब 24 मिनट के बाद 1:07 पर चालू हुई। इसके बाद 33 केवी उपकेंद्र से धीरे धीरे उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होने का सिलसिला शुरू हुआ।

बाजारों में मचा हड़कंप शाम

हरदोई रोड 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र से शाम 5:54 बजे मेहताब बाग और हरदोई रोड से उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करने वाले उप केंद्र बंद हो गए। इनमें आवास विकास परिषद दुबग्गा, रहमान खेड़ा ,आजाद नगर, राधा ग्राम, चौपटिया, मेहताब बाग, रेजीडेंसी अमीनाबाद, नादान महल रोड, मेडिकल कालेज आदि शामिल थे। शाम को अचानक बिजली फेल होते ही बाजार में हड़कंप मच गया। दरअसल सहालग के दौर में यह समय कारोबार का होता। और सभी शोरूम खरीदारों से खचाखच भरे थे।

अधिशासी अभियंता संजय पासवान ने बताया कि तकनीकी खामी आने के कारण ट्रांसमिशन की लाइन ट्रिप हुई थी जो करीब 40 मिनट के बाद 6:34 बजे चालू हो सकी, जिससे उपभोक्ताओं की बिजली शाम 7:00 बजे तक सामान्य हो पाई। इससे चौक ठाकुरगंज बालागंज दो बग्गा चौपटिया नखास नादान महल रोड अमीनाबाद मौलवी गंज आदि का इलाका बिजली संकट की चपेट में रहा।

new ad