Thursday , December 19 2024

Yound lady dive in Narmada: युवती ने नर्मदा पुल से लगाई छलांग, स्‍थानीय लोगों ने बचाया

सीहोर/बुधनी मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने पुराने नर्मदा ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी। हालांकि नीचे पानी अधिक होने से महिला की जान बच गई। जैसे ही वह पुल से कूदी तो स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे पानी से बाहर निकालकर डायल 100 को सूचना दी। युवती को अस्पताल भेजा गया है। जहां युवती ने पुल से छलांग लगाई वह सीमा बुधनी क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे होशंगाबाद की रहने वाली 20 साल की युवती ने नर्मदा नदी पर बने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन नदी में पानी अधिक होने से उसे ज्‍यादा चोट नहीं आई और स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल बचा लिया। युवती को तत्काल 100 डायल की मदद से शासकीय अस्पताल बुधनी भेजा गया, जहां उपचार के बाद दोपहर ढाई बजे उसकी छुट्टी कर दी। हालांकी बुधनी टीआइ विकास खींची ने बताया कि पूछताछ में अभी तक घटना के पीछे क्या कारण रहा, इसका पता नहीं चल सका है।

अक्सर होती हैं घटनाएं

नर्मदा ब्रिज पर अक्सर लोग कूदकर जान देने का प्रयास करते हैं। यहां पुल के नीचे करीब आठ फिट की गहराई है, लेकिन नीचे पत्थर की चट्टाने होने से लोग टकरा जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। एक माह पहले भी बैतूल निवासी एक युवती ने पुल से कूदकर जान दे दी थी। हालांकि युवती मानसिक रूम से कमजोर बताई गई थी। पहले भी वाहनों के गिरने सहित लोगों के पुल से कूदकर आत्महत्या करने के प्रकरण सामने आते रहे हैं।

आठ-आठ पिलर से पुल का बंटवारा

ज्ञात हो कि होशंगाबाद व बुधनी के बीच नर्मदा पर बने पुराने पुल से आए दिन हादसे होते रहते है। इसको लेकर पूर्व में दोनों जिले की पुलिस में घटना को लेकर विवाद होता था, जिसके बाद करीब 15 वर्ष पूर्व एसपी रहे एके सिंह ने पुल के नीचे लगे 16 पिलर में आठ-आठ पिलर से जिले की सीमा निर्धारित कर ली गई है। इसके हिसाब से ही दोनों जिलों की पुलिस मामलों की पड़ताल करती है। हालांकि मंगलवार को हुई घटना बुधनी थाने में दर्ज हुई, जबकि युवती होशंगाबाद जिले की थी।

new