Thursday , December 19 2024

Chhattisgarh Weather Forecast : अगले तीन दिनों में प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में पहुंचेगा मानसून, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका

Chhattisgarh Weather Forecast : अगले तीन दिनों में प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में पहुंचेगा मानसून, आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका

Chhattisgarh Weather Forecast रायपुर दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता अब बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले तीन दिनों में प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून पहुंच जाएगा। मानसून गुरुवार को दुर्ग पहुंचा। इसके साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है। दोपहर की तपिश से भी थोड़ी राहत मिली है।

रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। बसना, बिलाईगढ़ में तीन सेंटीमीटर, दंतेवाड़ा में दो सेमी, मुंगेली, सरायपाली, सारंगढ़ में एक-एक सेमी और अन्य कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक तापमान महासमुंद में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 36.4 डिसे रहा।

हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है। आगामी दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।

शहरों का तापमान

रायपुर 36.4 27.7

बिलासपुर 36.0 26.4

जगदलपुर 34.5 25.2

अंबिकापुर 33.0 23.6

पेंड्रा रोड 31.0 22.6

दुर्ग 35.2 26.6

(अधिकतम व न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

new