कानपुर में गंगा बैराज पर रविवार को नहाने गए दो दोस्त डूब गए। शोर सुनकर दौड़े गोताखोरों ने एक युवक को बचा लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। घटना थाना कोहना क्षेत्र की है, जहां आईआईटी कर रहे 10 छात्र गंगा बैराज नहाने पहुंचे थे। इनमें दो छात्र डूब गए, जिसमें एक को बचाया गया और एक लापता है। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चंचल मीणा निवासी झुंझुनू राजस्थान और आईआईटी कानपुर संस्थान का छात्र अपने 10 अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान गंगा बैराज आया था। गंगा में स्नान करते समय अधिक गहराई में जाने से डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। चंचल के साथ आए अन्य साथियों को साथ लेकर और स्थानीय लोगों की सहायता से गोताखोर, नाविक और स्ट्रीमर द्वारा जाल डालकर स्थानीय पुलिस द्वारा खोजा गया। गोताखोरों की टीम गंगा में युवक को ढूंढने में लगी हुई थी। कई घंटों की मेहनत के बाद लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया है। साथ में आए साथियों का रो रोकर बुरा हाल है।
वहीं, घटनास्थल पर थाना कोहना की पुलिस भी मौजूद है। कोहना थाना प्रभारी ने बताया कि 10 दोस्त गंगा बैराज में नहाने आए थे, जिनमें दो दोस्त डूब गए। एक को गोताखोरों ने बचा लिया और कुछ घंटों के बाद लापता युवक का शव भी ढूंढ लिया गया है।