Monday , November 18 2024

Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर, सीएम गहलोत सहित आठ राज्यों के प्रतिनिधि के साथ होगी बैठक

Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिन दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। गृहमंत्री नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ शाह राजस्थान भाजपा नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, राष्ट्रपति चुनाव, आदिवासी क्षेत्र के हालात और पार्टी के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया अमित शाह को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचें। अमित शाह दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक भाजपा मुख्यालय में प्रदेश भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। 


अमित शाह की अध्यक्षता में नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक होगी। इसमें इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर विशेष चर्चा होगी। इनमें चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भी शामिल हैं। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को प्रोटोकॉल अधिकारी के तौर पर तैनात किया है। पांच आईपीएस, 2000 से ज्यादा पुलिस जवानों सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं।


इन मुद्दों पर चर्चा संभव
वहीं राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना और दूसरा उदयपुर में हुआ कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर शाह न केवल सरकार बल्कि अपनी ही पार्टी का संगठन स्तर पर भी फीडबैक लेंगे। हालांकि, ईआरसीपी मामले में भाजपा लगातार बैकफुट पर है और कांग्रेस हमलावर हो रही है। ऐसे में पार्टी की लाइन इस मुद्दे पर क्या रहने वाली है उसको लेकर भी संगठनात्मक चर्चा हो सकती है।

new ad