सार
बाराबंकी जिले के तीन ब्लॉक और एक नगर पालिका परिषद निंदूरा, देवा, बंकी विकासखंड को लखनऊ विकास प्राधिकरण में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। एलडीए का दायरा 1051 वर्ग किमी से 3091 वर्ग किमी विस्तारित होगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विस्तार
शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण का नाम बदलने का फैसला किया है। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार भी किया जाएगा। सीमा विस्तार के बाद नाम बदलकर लखनऊ महानगर विकास प्राधिकरण होगा। बाराबंकी जिले के तीन ब्लॉक और एक नगर पालिका परिषद निंदूरा, देवा, बंकी विकासखंड को लखनऊ विकास प्राधिकरण में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। एलडीए का दायरा 1051 वर्ग किमी से 3091 वर्ग किमी विस्तारित होगा। अनियोजित विकास रोकने के लिए एलडीए का सीमा विस्तार किया जाएगा। सड़कों की चौड़ाई निश्चित होगी। बिना नक्शा पास कराए नहीं बन सकेंगे। मकान जमीन का भूउपयोग भी निर्धारित किया जाएगा।