Wednesday , December 18 2024

Lucknow News : प्रांतीय पुलिस सेवा के 96 अधिकारियों को इस महीने मिलेगा प्रमोशन, 31 पीपीएस बनेंगे आईपीएस

सार

जिन अधिकारियों का प्रमोशन होना है उसमें ग्रेड पे 8900 से 10000 के लिए 1992 बैच के तीन पीपीएस, 8700 से 8900 ग्रेड पे के लिए 1993 और 1994 बैच के 27 पीपीएस अफसर, 7600 से 8700 ग्रेड पे के लिए 1996, 1997 और 1998 बैच के 31 पीपीएस अफसरों और 6600 से 7600 बैच के पीपीएस जो पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनेंगे उनकी संख्या 31 है।

प्रमोशन

प्रमोशन –

विस्तार

प्रांतीय पुलिस सेवा के 96 अधिकारियों का प्रमोशन जल्द होगा। इसके लिए गृह विभाग में तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसी महीने के अंत तक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद इन पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन मिल जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों का प्रमोशन होना है उसमें ग्रेड पे 8900 से 10000 के लिए 1992 बैच के तीन पीपीएस, 8700 से 8900 ग्रेड पे के लिए 1993 और 1994 बैच के 27 पीपीएस अफसर, 7600 से 8700 ग्रेड पे के लिए 1996, 1997 और 1998 बैच के 31 पीपीएस अफसरों और 6600 से 7600 बैच के पीपीएस जो पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनेंगे उनकी संख्या 31 है। 
हालांकि इस पद के लिए केवल एक पुलिस उपाधीक्षक ही अर्ह है। जबकि इस रैंक के लिए वैकेंसी 33 है। 

ऐसा लंबे अरसे बाद हो रहा है जब प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की प्रोन्नति समय से हो रही है। प्रांतीय पुलिस सेवा संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के प्रयास से ही ऐसा संभव हो पा रहा है कि समय पर प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों संघ का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक से मिला था जिसमें पीपीएस अधिकारियों की समय से प्रोन्नति की भी मांग रखी गई थी। इसी के तहत जून 2023 तक की रिक्तियों की सापेक्ष अधिकारियों को प्रोन्नति इसी माह के अंत तक होने वाली विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद मिल जाएगी।

31 पीपीएस बनेंगे आईपीएस
इसके अलावा 31 पीपीएस अधिकारी जल्द ही आईपीएस बनेंगे। इसमें 1992 और 1993 बैच के कुछ अफसर शामिल होंगे। इसके लिए जल्द ही दिल्ली में प्रोन्नति समिति की बैठक होगी।