Wednesday , December 18 2024

Gonda News: गोंडा जिले में सोते समय झोलाछाप डॉक्टर की गला रेतकर हत्या

सार

भूमि रंजिश में एक झोलाछाप डॉक्टर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया।

मृतक राजेश चौहान व मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी।

मृतक राजेश चौहान व मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी। 

विस्तार

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव के मजरे चौहान पुरवा में बुधवार की देर रात सोते समय एक झोलाछाप डॉक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भूमि की रंजिश में हत्या की संभावना जताई जा रही है।

बस्ती जनपद के परसरामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला राजेश चौहान (32) गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के मजरे चौहान पुरवा में अपनी ससुराल में रहता था। यहां गांव के मडहे में वह क्लीनिक चलाता था। बुधवार की रात वह खाना खाने के बाद मडहे में ही सो गया था। तभी देर रात कुछ लोगों ने धारदार हथियार से से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे भूमि के रंजिश की संभावना जताई जा रही है। थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।