Monday , November 25 2024

लूटपाट के बाद बदमाशों ने युवक का गला रेता

 थाना क्षेत्र के जमीनसहरूल्ला गांव में शुक्रवार की रात एक घर में लूटपाट के बाद बदमाशों ने सिवान में ले जाकर गला रेतकर गृहस्वामी की हत्या कर दी। बदमाश करीब दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट ले गए। बदमाशों द्वारा हत्या कर फेंका गया शव शनिवार की सुबह अरहर के खेत में मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर एएसपी रवींद्र सिंह सहित क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।murder_1457953487

  हलधरपुर थाना क्षेत्र के जमीनसहरुल्ला गांव निवासी अरमान खां और उसकी पत्नी शाहिमा खातून शुक्रवार की रात अपने मकान में सोए थे। रात करीब बारह बजे दो बदमाश आए और उनके कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे। बिना बाहरी दरवाजा खुलवाए उनके अंदर आने को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश पहले से ही घर में किसी कमरे में छिपे थे। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने अरमान खां के गर्दन पर चाकू लगा दिया। इस दौरान डरा धमका कर बदमाशों ने उसकी पत्नी का हाथ भी उसी से बंधवाया। बदमाशों ने उसकी पत्नी के लगभग दो लाख का जेवरात ले लिए।
विरोध करने पर बदमाश अरमान को यह कहते हुए बाहर ले गए कि चलो हम लोगों को बाहर छोड़कर आओ। घर से 100 मीटर की दूरी पर एक खेत में ले जाकर बदमाशों ने उसका गला रेत दिया और उसके शव को घसीटकर कुछ दूर स्थित अरहर के खेत में ले जाकर फेंक दिया। इधर अरमान की पत्नी ने शोर मचाकर अपने पति के चाचा अफरोज को बुलाया। अफरोज ने मौके पर पहुंचकर 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही अरमान खां और बदमाशों की तलाश की लेकिन वह असफल रही। सुबह ग्रामीणों ने शव को अरहर की खेत में देखा तो लोगों को जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एएसपी रवींद्र सिंह का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है। बदमाशों के बारे में जल्द ही पता लिया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है।