जाने कब रिलीज होगा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा..
October 3, 20221 Views
PM Kisan 12th Installment: पीएम किसान योजना का इंतजार इन दिनों देशभर के किसानों को है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये देती है। पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जमा की जाती है। अब दूसरी किस्त का इंतजार है। पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली यह 12वीं किस्त होगी। पिछले कई दिनों से सरकार इसका पैसा किसानों तक पहुंचाने की तैयारियां कर रही है।
कुछ दिन पहले इस योजना को लेकर एक बड़ी खबर यह आई थी कि सरकार किसानों के वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर रही है। जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा, सरकार पीएम किसान की 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installmen) का पैसा रिलीज करना शुरू कर देगी। इसका मतलब यह है कि अब कभी भी इस योजना का पैसा आपके खाते में आ सकता है।
कब मिलेगा पीएम किसान का पैसा
PM Kisan Yojana के तहत सरकार दो-दो हजार की तीन किस्तों में पैसा रिलीज करती है। आमतौर पर इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जमा की जाती है। दूसरी किस्त का भुगतान 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच किया जाता है। जबकि तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा कर दिया जाता है। इसको देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि 12वीं किस्त का पैसा दशहरा और दिवाली के बीच जमा कर दिया जाएगा।
केवल इन लोगों को मिलेगा पैसा
PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त केवल उन किसानों को मिलेगी, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी करा रखी है। यदि आपके बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का पैसा आता रहा है तो खाते की ईकेवाइसी जरूर होनी चाहिए। जिन्होंने ईकेवाइसी नहीं कराया है, उन्हें उस योजना का पैसा नहीं मिलेगा।
बता दें कि सरकार ने PM Kisan Yojana का लाभ लेते रहने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य बना दिया है। इसके अलावा जिन लोगों ने फर्जी डॉक्युमेंट के जरिए इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उल्टे सरकार उनसे पिछली किस्तों की वसूली भी कर सकती है।
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें।
फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में से ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करें।