Sunday , November 24 2024

जब सीरीज जीतने पर धोनी ने कोहली को दिया गिफ्ट तो फिर…

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपनी कप्तानी पारी की सफल शुरुआत की है. कोहली ने जहां अपने बल्ले से सीरीज में एक शतक और अर्धशतक जमाए, वहीं तीनों वनडे में भारतीय बल्लेबाजी की गहराई भी दिखी. यही नहीं कप्तानी छोड़ चुके महेंद्र सिंह धोनी भी कोहली की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने तो भारत की जीत की खुशी में विराट को एक खास गिफ्ट भी दिया है.happy-birthday-virat-kohli-turns-28-intresting-part-kohli-early-life_5886813a916eb
सीरीज जीतने के बाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को एक गेंद गिफ्ट की जिसके ऊपर उनका हस्ताक्षर है. उस भेंट के बारे में कोहली ने कहा कि मैच के बाद दूसरे मैच की एक गेंद एमएस ने मुझे भेंट की. इन दिनों स्टंप काफी कीमती है और आप उन्हें घर नहीं ले जा सकते हैं, हंसते हुए कोहली ने कहा कि गेंद देते हुए धोनी ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर यह तुम्हारी पहली सीरीज है और याद के तौर मैं ये गेंद तुम्हे देता हूं. वह मेरे लिए काफी बड़ा पल था, उस गेंद को मैंने संभाल कर रख लिया है।

आप को बता दे कि कोहली और धोनी दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है. सीरीज के दौरान जब कभी भी कोहली को धोनी की जरुरत पड़ी उन्होंने आगे आकर उन्हें बताया और अपने अनुभव साझा किए. धोनी ने दूसरे मैच में शानदार 132 रन बनाये थे और कप्तानी छोडऩे के बाद उनकी इस पारी से लग रहा था, कि आखिर पहले वाला धोनी मैक्दन पर वापस आ गया है.