Saturday , November 23 2024

HSSC में 7 हजार से अधिक पदों पर निकाली गई भर्तियां, जल्द करे अप्लाई

सरकारी शिक्षक बनने के लिए तैयारी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी सामने आई है. दरअसल, हरियाणा में 7471 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी कल यानी 26 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म भर लें. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक फीस का भुगतान कर सकते हैं.
हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पास कर ली हो. आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष के मध्य हो. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने के पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक खबर में नीचे दी जा चुकी है. आवेदन शुल्क- सामान्य पुरुष / महिला – रु. 150/- महिला (हरियाणा निवासी) – रु. 75/- एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष – रु. 35/- एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस महिला – रु. 18/- शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी को कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा / D.El.Ed / B.Ed होना चाहिए. मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत होना चाहिए. हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) / स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) संबंधित विषय का प्रमाण पत्र होना चाहिए, जो स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा, भिवानी द्वारा आयोजित किया गया हो. सैलरी- अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थी को वेतन के तौर पर 4600/‐ ग्रेड पे के साथ 9300‐34800 रुपये दिया जाएगा.