Monday , November 25 2024

रामगोविंद ठोकेंगे बांसडीह से ताल

समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बाद नीरज सिंह गुड्डू का टिकट काटकर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी को बांसडीह सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इससे जहां रामगोविंद के समर्थकों में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर नीरज सिंह गुड्डू के समर्थक मायूस हैं। हालांकि समर्थकों के उत्साह को देखते हुए नीरज सिंह गुड्डू भी चुनाव लड़ने का दंभ भर रहे हैं। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी में साजिश के तहत भले ही उनका टिकट काट दिया गया है लेकिन वह चुनाव पूरे दमखम से लड़ेंगे। cycle-market-committee-working-women-tend-ramgovind-smajkalyan-minister-chaudhry_1466269142
 
सहतवार नगर पंचायत चेयरमैन के पुत्र नीरज सिंह गुड्डू को समाजवादी पार्टी की तरफ से विगत दिनों सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा जारी सूची में क्षेत्रीय विधायक और मंत्री रामगोविंद चौधरी का टिकट काटकर प्रत्याशी घोषित किया गया था। टिकट कटने से खफा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपनी गुहार लगाई थी।

तब मुख्यमंत्री ने उन्हें टिकट देने के लिए आश्वास्त किया था। जिसके बाद पार्टी में मचे घमासान के बाद सपा सुप्रीमो ने रविवार की देर शाम जारी सूची में बांसडीह से नीरज सिंह का नाम काटकर रामगोविंद को प्रत्याशी घोषित किया। मंत्री रामगोविंद चौधरी बांसडीह विधानसभा से चौथी बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर ताल ठोकेंगे। उधर, टिकट कटने से नाराज नीरज सिंह गुड्डू ने भी चुनाव लड़ने की हुंकार भरी है, ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता असमंजस में पड़ गए हैं।