डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल उ0प्र0 स्टेट सीनियर बैडमिंटन
लखनऊ : बी.बी.डी. उ0 प्र0 बैड़मिंटन अकादमी गोमती नगर, लखनऊ में योनेक्स सनराइज डा0 अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल उ0प्र0 स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला गया।प्रथम पुरूष एकल फाइनल मैच नीर नेहवाल,(नोएडा) व चिराग सेठ,(नोएडा), के बीच खेला गया। जिसमें रोमान्चक मैच में नीर नेहवाल ने चिराग सेठ को 23-12 व 21-19 से हराकर पुरूष एकल के स्टेट चैम्पियनशिप बने। जबकि तनिषा सिंह (सीतापुर) ने काजल परवार, (हापुड़) को दो सीधे सेटों मंे 21-16, 21-16 से हराकर महिला एकल चैम्पियनशिप बनने का गौरव प्राप्त किया।
पुरूष एकल का फाइनल मैच आयुष अग्रवाल व दक्ष गौतम (आगरा) व प्रदीप चौधरी अलीगढ़ -शिवम श्रीवास्तव (गोरखपुर) के बीच खेला गया जिसमें आयुष अग्रवाल व दक्ष गौतम (आगरा) ने प्रदीप चौधरी-शिवम् श्रीवास्तव को 23-21, 21-19 से हराकर विजेता बने। महिला युगल का फाइनल मैच शैलजा शुक्ला व शिवांगी (यूपीबीए-मेरठ) समिृद्वि सिंह व सोनाली सिंह (यूपीबीए) के बीच खेला गया। समृद्वि सिंह व सोनाली सिंह (यूपीबीए) ने शैलजा शुक्ला एवं शिवांगी सिंह को 21-11, 21-14 से हराकर विजेता बने। मिश्रित युगल का फाइनल तनिषा सिंह व तुषार गगनेजा व आयुष राज गुप्ता एवं शिवांगी सिंह के बीच खेला गया जिसमे तनिषा सिंह व तुषार गगनेजा से आयुषराज गुप्ता व शिवांगी सिंह को 21-16, 21-17 से हराकर मिश्रित युगल के विजेता बने।
सभी खिलाडियो को 5 लाख रू0 को नगद पुरस्कार दिया गया। चैम्पियनशिप का पुरस्कार वितरण अल्कादास (कुलाधिपति-बी0बी0डी0 युनि0) व वंदना सहगल (निदेशक) के द्वारा किया गया। डा0 नवनीत सहगल (प्रेसीडेंट, यूपीबीए), ने भी टेक्नीकल आफीसियलस को पुरस्कृत किया । उपरोक्त के प्रदर्शन के आधार पर उ0प्र0 टीम का चयन किया गया, वाई0 के0 जयसवाल -चैयरमेन ने टीम के चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की जो कि 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर गुवाहाटी मे होने वाली सीनियर राष्ट्रीय बैड़मिंटन चैम्पियनशिप में उ0 प्र0 टीम का प्रतिनिधित्व करेगें।
डा0 सुधर्मा सिंह ने अतिथियों व खिलाडियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अरूण कक्कड़ (उपाध्यक्ष-यू0पी0बी0ए0), आनन्द खरे (कोषाध्यक्ष-यू0पी0बी0ए0) अनिल ध्यानी, देवेन्द्र कौशल (पूर्व साई कोच), वाई0 के0 जयसवाल, राजेश सक्सेना (संयुक्त सचिव- यू0पी0बी0ए0), डा0 योगेश शेट्टी, व रविन्दर चौहान (मुख्य निर्णायक) आदि उपस्थित थे।