Monday , November 25 2024

अब एनआइए शुरू करेगी पुखरायां रेल हादसे की जांच

कानपुर देहात के पुखरायां में पिछले साल नवंबर में हुई भीषण रेल दुर्घटना की जांच सोमवार से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) शुरू करेगी। एनआइए के आइजी शनिवार को अपनी टीम लेकर पुखरायां पहुंच सकते हैं। पुखरायां रेल हादसे में आइएसआइ की भूमिका होने से जांच को लेकर एनआइए की सक्रियता बढ़ी है।27_01_2017-derailment

दरअसल, अभी हाल में मोतिहारी में पकड़े गये अपराधी मोतीलाल ने पुलिस को बयान दिया कि रेल हादसे की साजिश दुबई से रची गयी। रेल पटरियों को विस्फोटक से उड़ाया गया और इसमें सात लोगों की भूमिका थी। बाद में उसने अपने बयानों से ऊहापोह की स्थिति जरूर पैदा की लेकिन, एटीएस की टीम ने मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम लेकर परीक्षण किया तो विस्फोटक के कोई अवशेष नहीं मिले। इससे मोतीलाल के बयान पर तो संदेह पैदा हुआ ही, यह भी लगा कि मामले में कोई गहरी साजिश है। इसके बाद एनआइए टीम ने भी इस मामले की सघन पड़ताल शुरू कर दी है।