Sunday , November 24 2024

डीसीए बहराइच को हराकर सीएएल लखनऊ अंडर-19 ने जीता खिताब

यशोदा नंदन सिरोठिया मेमोरियल स्टेट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : आयुष पांडे (63) और कृतु राज सिंह (51) की शानदार बल्लेबाजी के बाद मुबश्शिर (4 विकेट) और दिव्यांश पांडे (2 विकेट) के बल पर सीएएल, लखनऊ अंडर-19 ने स्वर्गीय यशोदा नंदन सिरोठिया मेमोरियल स्टेट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में डीसीए बहराइच अंडर-19 को 85 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। उरई के पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएएल, लखनऊ अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज आयुष पांडे (63) और कृतु राज सिंह (51) ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 76 रन जोडक़र अपनी टीम को बेहद तूफानी शुरुआत दिलायी। आयुष पांडे ने 63 रन की पारी के दौरान 62 गेंदों का सामना किया और तीन चौके व दो छक्के लगाये जबकि कृतु राज सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के की बदौलत 51 रन ठोंक डाले। इन दोनों के अलावा कप्तान अजित वर्मा ने 12 गेंदों पर 25 रन की तेज पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। डी.सी.ए. बहराइच अंडर-19 की तरफ से आकाश गोंड ने तीन विकेट चटकाये जबकि वैभव ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी.सी.ए. बहराइच अंडर-19 की टीम 21.3 ओवर में 115 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। डी.सी.ए. बहराइच अंडर-19 की टीम की तरफ से अनुज ठाकुर (36) और आकाश गोंड (28) रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सीएएल, लखनऊ अंडर-19 की तरफ से मुबश्शिर (4 विकेट) और दिव्यांश पांडे (2 विकेट) चटकाते हुए डी.सी.ए. बहराइच अंडर-19 के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इस तरह से सीएएल, लखनऊ अंडर-19 की टीम ने डी.सी.ए. बहराइच अंडर-19 को 85 रन के बड़े अंतर से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।