Wednesday , January 15 2025

वर्तिका ने जीती ऑल-गर्ल्स द्वितीय सीसीबीडब्ल्यू चेस प्रिंसेस-2024 की विजेता ट्रॉफी

लखनऊ : वर्तिका आर वर्मा ने द्वितीय सीसीबीडब्ल्यू शतरंज प्रिंसेस 2024 में शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक सात अंक जुटाते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट के सातवें व अंतिम राउंड में वर्तिका ने दीपांजलि मेहरोत्रा को रूक-बिशप एंडगेम में मात देकर पूरे अंक हासिल किए। अंतिम राउंड के बाद वर्तिका पहले स्थान पर रही। वहीं उनसे एक अंक से पिछड़ी दीपांजलि मेहरोत्रा अन्य सभी गेम जीतकर छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। दक्षा सिंह, पूजा कश्यप व अनुपमा खरे के चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते दक्षा तीसरे स्थान पर रही जबकि पूजा व अनुपमा क्रमश : चौथे व पांचवें स्थान पर रही। इस अवसर पर विशेष अतिथि उज्मा सिद्दीकी-किदवई (करामत गर्ल्स की प्रधानाचार्या, 2021 और 2023 में यूपी सरकार जिला शिक्षक पुरस्कार विजेता) व रोशियो पेरेज़ (मेक्सिको सिटी शिक्षाविद्, भारत-मैक्सिकन सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने वाली स्पेनिश प्रोफेसर) ने पुरस्कार वितरित किए।

शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट के मानद निदेशक (यूपी स्टेट चैंपियन, 2002) डॉ. जुनैद अहमद के अनुसार सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट के माध्यम से हमारा लड़कियों हेतु शतरंज खेल के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक छोटा प्रयास था। इस अवसर पर फिडे इंटरनेशनल आर्बिटर नवीन कार्तिकेयन की शतरंज पर लिखी दूसरी पुस्तक “2. ज़िह-ए-लखनऊ#” का विमोचन भी किया गया। यह पुस्तक 19वीं सदी से लखनऊ की शतरंज विरासत को समेटे हुए एक अद्वितीय शोध कार्य (आंशिक इतिहास, आंशिक कल्पना) है।

अंतिम स्टैंडिंग
प्रथम : वर्तिका आर वर्मा 7 अंक, द्वितीय : दीपांजलि मेहरोत्रा 6 अंक, तृतीय-पंचम : दक्षा सिंह, पूजा कश्यप, अनुपमा खरे 4 अंक, षष्ठम : पूजा मेहरोत्रा 2 अंक।
अंडर-10:– प्रथम : सानिका सिन्हा 3.5, द्वितीय: अद्विका तिवारी 2 अंक (सबसे कम उम्र की प्रतिभागी), तृतीय : अदित्रि एस. बैसवार 1 अंक।
अंडर-13 :- प्रथम : अदिति सिंह 4 अंक, द्वितीय : शिवांगी शर्मा 3.5 अंक
अंडर-15:- प्रथम : अनुष्का सेन 3 अंक।
वरिष्ठ नागरिक :- प्रथम : एस. महाना 4 अंक, द्वितीय : इंद्राणी बसु 3 अंक।