Sunday , January 19 2025

मऊ में पंजाब व हरियाणा निर्मित 55 लाख की शराब बरामद

मऊ में विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की पुलिस टीम ने शनिवार को 55 लाख रुपये की भारी मात्रा में चंडीगढ़ व हरियाणा की अपमिश्रित प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। स्वॉट व सर्विलांस टीम के सदस्यों ने जिले के थाना मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम रुक्कुनपुर स्थित एक गोदाम से शराब की खेप बरामद की। साथ ही पुलिस टीम ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया, जबकि तीन तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। एसपी ने टीम की सफलता पर 5 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया।

28MAUPIC13-28-01-2017-1485613835_storyimageचुनाव के मद्देनजर एसपी मुनिराज के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को स्वॉट व सर्विलांस टीम के सदस्यों को सूचना मिली कि मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के ग्राम रुक्कुनपुर स्थित एक गोदाम में भारी मात्रा में चंडीगढ़ व हरियाणा से लायी गयी अपमिश्रित और प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की खेप रखी है। सूचना मिलते ही स्वॉट प्रभारी आनंद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद गोहना सुनील चंद्र तिवारी, सर्विलांस प्रभारी राहुल कुमार सिंह, स्वॉट के सदस्य सुशील कुमार शुक्ला टीम के सदस्यों के साथ शनिवार सुबह 9 बजे छापेमारी की।

छापे के दौरान टीम के सदस्यों ने चंडीगढ़ व हरियाणा से लायी अपमिश्रित व प्रतिबंधित 9210 प्लास्टिक की बोतलों में पैक अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत बाजार में लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही टीम ने शराब तस्कर सोनू सिंह निवासी पनियरा थाना सरायलखंसी तथा गोदाम मालिक रामवृक्ष निवासी रुक्कपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन तस्कर राजन सिंह निवासी हरदसपुर, शैलेन्द्र सिंह निवासी निजामुद्दीनपुरा व मुन्ना सिंह निवासी इमिलियाडीह मौके से फरार हो गए। एसपी मुनिराज ने टीम के सदस्यों को 5 हजार रुपये से पुरस्कृत किया।