नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा आदर्श आचार संहिता का सम्मान न किए जाने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि केंद्र सरकार को ‘सख्ती’ से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
निर्वाचन आयोग ने कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा को 27 जनवरी को भेजी चिट्ठी में कहा है कि कुछ मंत्रालयों और सरकारी विभाग ऐसे फैसले ले रहे हैं जो ‘चुनाव वाले राज्यों में चुनाव को प्रभावित करने वाले हैं’।
निर्वाचन आयोग ने हालांकि लिए गए फैसलों का साफ-साफ जिक्र नहीं किया है।
निर्वाचन आयोग ने कैबिनेट सचिव को इस मामले से संबंधित सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का ‘सख्ती’ से पालन करने के लिए ‘जरूरी निर्देश’ जारी करने के लिए भी कहा।