Monday , November 25 2024

शादाब ने किया शक्ति प्रदर्शन

प्रदेश सरकार में महिला बाल कल्याण राज्यमंत्री रह चुकीं सैय्यदा शादाब फातिमा ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली। इस दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर शक्ति प्रदर्शन किया। sp-bahadurganj-workers-angry-at-not-getting-a-ticket-with-former-minister-shadab-fatima-roadshow-draws_1485713485
 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव में निष्ठा रखने की सजा मिली है। हमेशा ही पार्टी और क्षेत्र के विकास का काम काम करने के बाद भी पार्टी की ओर से टिकट काट दिया गया। कहा कि नेताजी के परिवार की लड़ाई में मैंने नेताजी का साथ दिया। अब जनता के बीच आई हूं। वजह जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है। कहा कि जहूराबाद विधानसभा में वर्ष 2012 में जब आई तो सड़कें दिखाई नहीं दे रही थीं। अपने कार्यकाल के दौरान 12 पुलों का निर्माण कराया।

कासिमाबाद से कठवामोड़, सिधागरघाट और बहादुरगंज से यूसुफपुर तक सड़क बनवाई। क्षेत्र की सबसे पुरानी मांग कासिमाबाद को तहसील बनवाने का काम कराया। विकास के वे सभी काम किए जो विधान सभा क्षेत्र में आवश्यक थे, सभी काम विकास पुरुष शिवपाल यादव के प्रयास और सहयोग से संभव हुए। कहा कि जब परिवार में विवाद हुआ तो उन्होंने मुलायम सिंह का साथ दिया और यही नतीजा रहा कि टिकट काट दिया गया।

दर्जनों वाहनों के साथ बाइक और चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला बहादुरगंज से लेकर कासिमाबाद, गंगौली, बाराचवर, ताजपुर डेहमा तक दिखाई देता रहा। समर्थकों ने अपने प्रिय नेता का जगह-जगह फूल और मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर बृजभान सिंह बघेल, असलम हुसैन, विजाधर यादव, रामदरश यादव, जयराम यादव, चंद्रमा यादव, हरेंद्र विश्वकर्मा, मसूद अंसारी, असद उर्फ लालू, राजेंद्र यादव, श्यामदेव यादव, नंदलाल यादव, मुश्ताक अंसारी, धर्मेद्र यादव, मनोज यादव, मिनहाज अंसारी, सदरे आलम, उमेश सिंह, सुरेंद्र आदि रहे।