Monday , November 25 2024

बीएसएफ जवानों के साथ डीएम-एसपी ने किया रूटमार्च

विधानसभा चुनाव में लोग भयमुक्त माहौल में अपना मतदान करें, इसके लिए लालगंज बाजार व गांव में केंद्रीय फोर्स के जवानों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान ग्रामीणों से मिलते हुए भरोसा दिलाते रहे कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।election_1485630237
 
निष्पक्ष एवं बिना किसी के दबाव में अपना वोट दें। प्रशासन के ऊपर पूरा भरोसा रखें। किसी भी प्रकार की दबंगई नहीं देखने को मिलेगी। प्रलोभन सामग्री देने वालों के खिलाफ भी कड़ी करवाई होगी। इसके अलावा जिलाधिकारी यह पूछते रहे कि कोई ऐसा तो नहीं है जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं है।

अगर ऐसा कोई है तो अभी भी अपने बीएलओ से मिल अपना नाम जोड़वा ले। फ्लैग मार्च बाजार के बाद मुरारपट्टी इंटर कालेज के बूथ पर गए। उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था कर ली गयी है। सभी बूथों पर रैंप बिजली व शौचालय की व्यवस्था कर दी गई है। जिस किसी को कोई भी मतदान के सम्बन्ध में दबाव बनाता है।

इसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिहार से सटे सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए हमेशा चेकिंग की जायेगी व मतदान के दो या तीन दिन पहले घाटों को सील कर दिया जायेगा। इस दौरान सीओ टीएन दुबे, एसओ धर्मेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज जगदीश विश्वकर्मा आदि साथ रहे।