Monday , November 25 2024

नर्मदा यात्रा के समर्थन में उतरे बिग बी, कहा- शिवराज सिंह ने की अनूठी पहल

मुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल ‘नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा सेवा यात्रा का स्वागत किया। इसका लक्ष्य नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाना है। अमिताभ ने बुधवार को नर्मदा यात्रा को समर्थन देते हुए ट्विटर पर लिखा, “नामामि देवी नर्मदे, नर्मदा सेवा यात्रा नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अनूठी पहल है। इससे देशभर में लोगों को अपनी जीवनदायिनी नदियों के संरक्षण के लिए जागरूक बनाने में मदद मिलेगी।”16299427_1510737935626657_8962313967292653841_n

नर्मदा यात्रा को समर्थन

उन्होंने कहा, “नर्मदा सेवा यात्रा जैसी पहल से न केवल हमारी नदियों को साफ-सुथरा बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि हम अपनी आगामी पीढ़ियों को साफ नदियां प्रदान करने में भी सक्षम होंगे।”

 नमामि देवी नर्मदे, नर्मदा सेवा यात्रा दिसंबर 2016 से शुरू हुई। यह यात्रा अमरकंटक में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से शुरू हुई। इसके तहत दक्षिणी तट पर 1831 किलोमीटर की यात्रा होनी है। इसमें 548 गांव/कस्बे शामिल होंगे। वहीं उत्तरी तट पर 1513 किलोमीटर की यात्रा होनी है, जिसमें 556 गांव/कस्बे आएंगे। इस प्रकार 144 दिनों में कुल 3344 किलोमीटर की यात्रा की जानी है। यात्रा 11 मई को पूरी होगी।