Monday , November 25 2024

एमएलसी चुनाव की वोटिंग आज

देवरिया। स्नातक एमएलसी के लिए मतदान तीन फरवरी यानी आज है। नगर पालिका परिषद और ब्लॉक मुख्यालयों में मत पड़ेंगे। मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह आठ से शाम चार बजे तक मत डाले जाएंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को दोपहर दो बजे से पोलिंग पार्टी की रवानगी शुरू हुई। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को इलाके में भ्रमण करते रहने को कहा गया है। किसी तरह की दिक्कत होने पर अविलंब अवगत कराने को कहा गया। जिले में 23 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। _1486058089
 
सीडीओ राजेश त्यागी और एडीएम प्रशासन ने पीठासीन अधिकारियों को बैलेट बॉक्स और मतपत्र मुहैया कराया। इसके बाद पीठासीन अफसर टीम के साथ वाहन से रवाना हुए। देर शाम तक पोलिंग पार्टी ब्लॉक मुख्यालयों और नगर पालिका परिषद में पहुंच गई। नगर क्षेत्र के मतदाता नगर पालिका परिषद और ब्लॉक मुख्यालयों में वोट का इस्तेमाल करेंगे।

डीएम अनिता श्रीवास्तव ने बताया कि पासपोर्ट, डीएल, इनकम प्रमाण पत्र, स्नातक का मूल प्रमाण पत्र, केंद्र सरकार, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा अन्य निजी औद्योगिक घरानों की ओर से जारी सेवा पहचान पत्र के दिखाकर मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। उधर, प्रत्याशियों के समर्थकों ने गुरुवार को भी जनसंपर्क किया।

मतदाताओं से प्रत्याशियों के नाम के आगे प्रथम वरीयता का मत देने की मांग की। अपने प्रत्याशी को बेहतर बताया और कहा कि स्नातकों के लिए संघर्ष करने वाले को वोट दें। स्नातक निर्वाचन के मद्देनजर जिले की सभी शराब दुकानें शुक्रवार को शाम चार बजे तक बंद रहेंगी। डीएम ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।