नई दिल्ली| रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य ए.के. प्रेमचंद्रन ने शुक्रवार को आईयूएमएल सांसद ई.अहमद के निधन और उनके इलाज में कथित लापरवाही की जांच मांग को लेकर लोकसभा के कार्य स्थगन की मांग वाला नोटिस दिया, जिसे नामंजूर कर दिया गया। सांसद ई.अहमद को संसद के संयुक्त सत्र के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज में कथित लापरवाही और अनादर’ की जांच की मांग को लेकर प्रेमचंद्रन ने नोटिस दिया था।
आईयूएमएल नेता अहमद का मंगलवार की रात अस्पताल में निधन हो गया था।
यह नोटिस दूसरे स्थगन नोटिसों के साथ थी, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार नहीं किया।
उन्होंेने कहा कि स्थगन के लिए नोटिस में शामिल मामले हालांकि महत्वपूर्ण थे। इसे अन्य मौकों पर उठाया जा सकता है और इसके लिए सदन के कार्य को स्थगित नहीं किया गया।
राज्यसभा में माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद अहमद के असामान्य निधन की बात को दबाए जाने का मामला उठाया।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने बाद में अहमद के निधन की खबर छुपाने की बात से इनकार किया। इसमें कहा गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को जब अस्पताल लाया गया तो वे जीवित थे, लेकिन मंगलवार की रात 2.15 बजे उनका निधन हो गया।