Monday , November 25 2024

कटेहरी के सपा प्रत्याशी समेत 20 ने भरे परचे

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जयशंकर पांडेय समेत 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बड़ी संख्या में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के पहुंचने के चलते कलेक्ट्रेट व आसपास के क्षेत्रों में काफी गहमागहमी रही। इससे पुलिसकर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।election_1486234630 (1)
 
2 फरवरी से शुरू हुए नामांकन के अंतिम दिन तक सभी पांच सीट पर कुल 59 नामांकन पत्र जमा हुए। गौरतलब  है कि 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 2 फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। शुरुआती दो दिन तो सन्नाटा पसरा रहा लेकिन इसके बाद काफी तेजी आई।

गुरुवार को अंतिम दिन एक सपा प्रत्याशी समेत अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों व निर्दलीयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रमुख दलों में समाजवादी पार्टी के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयशंकर पांडेय बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचे। इसके बाद  प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचकर नामांकनपत्र दाखिल किया।

उनका नामांकन कराने के लिए कलेक्ट्रेट के निकट तक जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, धर्मवीर बग्गा व डॉ. सूर्यप्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से रघुनाथ भारती निर्दल, शिवसेना से नंदकुमार तिवारी, बहुजन मुक्ति पार्टी से नंदलाल भारती, निर्दल बृजेश कुमार, जनवादी सोशलिस्ट पार्टी से राजेश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

 टांडा विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम से इरफान पठान, राष्ट्रीय अपना दल के यदुनाथ उपाध्याय, निर्दल निर्मला देवी, शिव सेना के अनिल मिश्र, बहुजन मुक्ति पार्टी से ओमप्रकाश ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से गरीब समाज पार्टी के राजमणि, सीपीआई के श्यामनरायन पांडेय, एमबीसीआई से रामपलट व निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के जगदीश सिंह ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए। आलापुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनाधिकार पार्टी के आरसी गौड़, निर्दल संपत्ति देवी, उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी के रमेश कुमार, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के राजकुमार व पीस पार्टी के छोटेलाल ने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।

इनके अलावा अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश वर्मा ने गुरुवार को फिर से एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। अंतिम दिन नामांकन के लिए बड़ी तादाद में प्रत्याशियों के पहुंचने से गहमागहमी का माहौल रहा।

प्रशासन ने अंतिम दिन भी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के कड़े प्रबंध कर रखे थे। डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी पीयूष श्रीवास्तव, एडीएम रामसूरत पांडेय, एएसपी राममोहन सिंह व सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र दलबल के साथ लगातार स्थिति का जायजा लेते रहे। कलेक्ट्रेट के अंदर व बाहर, दोनों जगह बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।

आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह पालन कराने के लिए लगातार वीडियो कैमरे से रिकार्डिंग भी कराई जा रही थी। कटेहरी से सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय के पास चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार रुपये नगद है।

बीए व एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले जयशंकर के पास लगभग 61 लाख रुपये कीमत की विभिन्न प्रकार की भूमि है। लगभग 19 लाख रुपये की अन्य संपत्ति उनके पास है। उन्हें न्यायालय से अभी तक किसी मामले में कोई सजा नहीं मिली है। सपा प्रत्याशी ने वर्ष 2015-16 के लिए कोई आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया।