Monday , November 25 2024

समर्थकों संग नामांकन करने पहुंचे सात प्रत्याशी

नामांकन के तीसरे दिन गुरुवार को सपा, बसपा और भाजपा के कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जुलूस के साथ पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थकों को बैरिकेडिंग के पहले ही रोक लिया गया। इसके बाद प्रत्याशी अपने चार प्रस्तावकों के साथ नए कलेक्ट्रेट भवन के नामांकन कक्ष में पहुंच कर नामांकन किया। नामांकन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
nomination_1486664259
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी कमला प्रसाद यादव ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।

इससे पहले, उन्हें समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया। नामांकन के बाद लौटते समय रास्ते में उनके समर्थकों ने नारेबाजी की। लालगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी बेचई सरोज ने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा-कांग्रेस गठबंधन से प्रत्याशी नफीस अहमद अपने समर्थकों के साथ सबसे पहले नामांकन केंद्र पर पहुंच गए थे। उन्होंने समय से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी श्याम बहादुर यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने नामांकन किया। उनके साथ निवर्तमान गोपालपुर के विधायक व मंत्री वसीम अहमद, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोपाल निषाद ने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन किया।

दीदारगंज के भाजपा प्रत्याशी कृष्णमुरारी विश्वकर्मा जुलूस की शक्ल में नामांकन करने आए। चार प्रस्तावकों के साथ उन्होंने नामांकन कक्ष में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।उधर, विधानसभा सगड़ी के सपा प्रत्याशी जयराम ने नामांकन पत्र लिया। इनके निर्दल और छोटी पार्टियों के छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। अतरौलिया में भाकपा के त्रिलोकनाथ और निर्दल तथा छोटी पार्टियों के चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से कृष्ण कांत यादव आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक, रिजवाद भारती सर्वोदय पार्टी, निजामाबाद से रामकेश यादव ने क्रांतिदल से नामांकन पत्र लिया। विधानसभा मेंहनगर से कर्मवीर आजाद आल इंडिया मजलिसे मुस्लिमीन 2 सेट में नाम निर्देशन पत्र लिया।