Monday , November 25 2024

कमलेश समेत 16 उम्मीदवारों के पर्चे दाखिल

देवरिया। विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए। देवरिया और बरहज से चार-चार, रुद्रपुर, रामपुर कारखाना और सलेमपुर से दो-दो जबकि भाटपाररानी और पथरदेवा से एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए।  नामांकन पत्रों के दाखिला के तीसरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर में  गहमागहमी रही।chunav_1486660888
 
प्रत्याशियों से मिलने के लिए समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर में आए थे। बैरियर और गेट के पास भीड़ उमड़ती रही। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

देवरिया से बसपा से अभयनाथ त्रिपाठी, सपा से जेपी जायसवाल, निर्दल नित्यानंद पांडेय और गोविंद, रामपुर कारखाना से बसपा के राजीव सिंह और भाजपा से कमलेश शुक्ल, बरहज से बसपा से मुरली मनोहर जायसवाल, भाजपा से सुरेश तिवारी, सपा से पीडी तिवारी और भारतीय जन शक्ति पार्टी के जयप्रकाश, रुद्रपुर से कांग्रेस से अखिलेश प्रताप सिंह और भाजपा से जयप्रकाश निषाद, भाटपाररानी से सपा से आशुतोष उपाध्याय बबलू, सलेमपुर से सपा से मनबोध प्रसाद और भाजपा से कालीचरण, पथरदेवा से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के जैनुल आब्दीन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके अलावा बरहज से चार, पथरदेवा, सलेमपुर, भाटपाररानी से दो-दो जबकि देवरिया, रामपुर कारखाना और रुद्रपुर से एक-एक नामांकन पत्र खरीदे गए।