Thursday , December 19 2024

गाजीपुर :व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश चढ़े हत्थे

11_02_2017-11gzp20c-c-2गाजीपुर: क्राइम ब्रांच व बरेसर पुलिस ने शुक्रवार की रात तीन बदमाशों गिरफ्तार कर लिया। ये सभी व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी थे। पुलिस को यह कामयाबी तिलकठिया मोड़ के पास मिली। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो तमंचा, चार कारतूस व एक चोरी की बाइक बरामद हुई। सभी बदमाशों को अपर पुलिस अधीक्षक नगर केशव चंद्र गोस्वामी शनिवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को बरेसर क्षेत्र में भ्रमणशील थी। उसी दौरान टीम की मुलाकात क्षेत्र में चेकिंग  कर रहे बरेसर थानाध्यक्ष समीम अली सिद्दीकी से हो गई। अभी वे आपस में बात कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश चोरी की बाइक संग अलावलपुर की ओर आने वाले हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा, अमित मिश्रा, वासुदेव मिश्रा व नरेंद्र बहादुर सिंह  के साथ बरेसर थाना क्षेत्र के तिलकठियां मोड़ स्थित काली मंदिर के पास नाकेबंदी कर उनके आने का इंतजार करने लगे। करीब साढ़े नौ बजे एक बाइक पर तीन बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बताया कि तिलकठिया मोड़ स्थित व्यापारी इस्तेखार अहमद से एक लाख व अलावलपुर अफगां निवासी कपड़ा व्यापारी रुस्तम खां से भी रंगदारी मांगे थे। रंगदारी की रकम वसूलने जा रहे थे लेकिन बीच में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए बदमाशो का नाम रुधील यादव, निवासी नयायीपुर, थाना बरेसर जनपद गाजीपुर,जुगनु मिश्रा, निवासी हुसैनाबाद, थाना बरेसर जनपद गाजीपुर,अजीत यादव, निवासी रसूलपुर, थाना बरेसर जनपद गाजीपुर।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश रुधील यादव एक शातिर अपराधी है। उसने मऊ, बलिया, गाजीपुर समेत अन्य जिलों में लूट, रंगदारी मांगने की घटना को अंजाम दिया है। कुछ माह पूर्व अपने साथियों संग मिलकर भांवरकोल व करीमुद्दीनपुर में पेट्रोल पंप से लाखों रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था।