Friday , January 10 2025

इंफोसिस विवाद: वी बालाकृष्णन ने कहा- चेयरमैन सेशासाई दें इस्तीफा

इनफोसिस के पूर्व सीएफओ वी बालाकृष्णन ने रविवार को चेयरमैन रामास्वामी सेशासाई से इस्तीफे की मांग की और कहा कि जल्द एक अंतरिम चेयरमैन की नियुक्ति हो, जो प्रभावी तरीके से कंपनी के संस्थापकों के साथ संवाद करे। बालाकृष्णन ने कहा कि चेयरमैन को कारपोरेट गवर्नेंस में हुई चूक की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। v-balakrishnan_1486940283
मामले पर सेबी की सतर्क निगाह
अल्पमत शेयरधारकों व संस्थागत निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए बाजार नियामक सेबी इनफोसिस के घटनाक्रमों पर सतर्कता के साथ नजर रखे हुए है और उसने शेयरबाजारों को निर्देश दिया है कि वे इस मामले की मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण लेते रहें। यह बात सेबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।