Tuesday , March 4 2025

पाकिस्‍तान को आग लगी अपने ही चिराग से, बोला खून के हर कतरे का बदला लेंगे

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान को आग लगी अपने ही चिराग से, बोला खून के हर कतरे का बदला लेंगे। पाकिस्तान के सहवान कस्बे में एक सूफी दरगाह ‘लाल शाहबाज कलंदर’ पर गुरुवार रात एक बम धमाका हुआ। इसमें 72 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 12 महिलाएं और 4 बच्चे भी शामिल हैं। 7 दिन में 5 आतंकी घमाके, 72 हलाक। पाकिस्तान में एक हफ्ते के भीतर यह पांचवा आतंकी हमला है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। कराची से 200 किमी. दूर स्थित इस दरगाह में जिस समय ब्लास्ट किया गया तब एक सूफी रस्म ‘धमाल’ का आयोजन किया जा रहा था और बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।mohmand-agency

हादसे के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, पीड़ितों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। लेकिन हम इस तरह की हरकत से ना तो डरेंगे और ना ही बटेंगे। हमें पाकिस्तान की पहचान और मानवता के लिए एक जुट रहना चाहिए। पाकिस्तान के सेना प्रमुख (COAS) जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है और खून के हर कतरे का बदला लिया जाएगा।

 सिर्फ इन्हीं लोगों ने हमले को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी। हमले के बाद ट्विटर पर लोगों के गुस्से और शोक की लहर दौड़ गई। देखिए ट्विटर पर धमाकों को लेकर पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा, लाल शाहबाज कलंदर में सूफी दरगाह पर महिलाओं और बच्चों समेत लोगों को निशाना बनाने वाले निंदनीय आतंकवादी हमले से दुखी हूं।